जौनपुर धारा (प्रिन्स दूबे)बदलापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर रोड पर संचालित अपूर्वा हॉस्पिटल में मरीज के इलाज में लापरवाही के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव की रहने वाली विद्या देवी पत्नी सुभाष चंद्र ने प्रभारी निरीक्षक बदलापुर एसपी जौनपुर, सीएमओ सहित मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2024 को आवेदिका ने अपनी पुत्री रिशु मौर्य को प्रसव पीड़ा होने पर अपूर्वा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां डॉ.सुरेश मौर्या द्वारा इलाज शुरू किया गया और बताया गया कि पेट में जुड़वा बच्चे होने की वजह से बिना ऑपरेशन से डिलवरी नहीं हो सकती। जिसके बाद ऑपरेशन से डिलवरी हुई। ऑपरेशन के बाद उनकी पुत्री की हालत बिगड़ने लगी। जिसे अपूर्वा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाकर जौनपुर में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां पर डॉक्टर द्वारा मरीज के शरीर में ही इंफेक्शन होने की बात कही गई। मरीज के पति प्रदीप मौर्य ने बताया कि अपूर्वा हॉस्पिटल के डाक्टर के द्वारा इलाज के नाम पर पचास हजार रुपए जमा करा कर आर्थिक शोषण करने एवं गलत ढंग से ऑपरेशन करने का आरोप लगाया। वही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ जौनपुर ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ.राजीव कुमार एवं समुदायिक स्वास्थ केंद्र बदलापुर के अधीक्षक डॉ.संजय दुबे को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। अब देखना होगा कि जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
अपूर्वा हॉस्पिटल में मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला, जांच कमेटी गठित

Previous article