जौनपुर धारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड में थाना अपराध निरोधक कमेटी ने सोमवार को रोटी-डे के अवसर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ-साथ जरुरतमंदों को भेजन कराया। इस अवसर पर अपराध निरोधक कमेटी के लोगों ने जरूरतमंदों में लगभग 500 पैकेट भेजन का वितरण किया। भेजन पैकेट वितरण की शुरूआत अपराध निरोधक कमेटी के उपाध्यक्ष रतनलाल मौर्य द्वारा किया गाया। श्री मौर्या ने बताया कि रोटी-डे की शुरूआत हमारे कमेटी के जिला उपमंत्री एजाज अहमद द्वारा किया गया है तभी से हम लोग प्रत्येक 21 नवम्बर को रोटी-डे के रूप में मनाते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उमेश यादव, दिलबहार, अर्जुन गुप्ता, मीरू अहमद, भुल्लन भारती, प्रदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
अपराध निरोधक कमेटी ने मनाया रोटी-डे
Previous article