जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि जनपद में योजना की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से आवेदन कराए जाएं, ताकि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके और पात्र परिवारों को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत किया जाए, जिससे योजना में अपेक्षित प्रगति लाई जा सके। जो भी आवेदन लंबित है उनमें त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र डिस्बर्समेंट कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समीक्षा बैठक तक योजना की प्रगति में उल्लेखनीय सुधार सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल एलडीएम सहित अन्य उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी



