जौनपुर धारा, पवांरा। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्तर्गत बनगांव गांव निवासिनी फूतना देवी पत्नी स्व.त्रिभुवन गौतम ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि मेरा नाती किशन गौतम पुत्र राजकुमार गौतम दिनांक 8जनवरी दिन रविवार की सुबह बिना किसी को कुछ बताये घर से निकल गया और शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो हम लोगों ने पास-पड़ोस, नात-रिश्तेदारी में काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस तहरीर केआधार पर अज्ञात के खिलाफअपहरण का मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज
