- आरती उतारकर धनुष यज्ञ लीला के मंचन का हुआ शुभारम्भ
- श्रीरामलीला समिति द्वारा गांधी नगर कलक्टरगंज में सप्ताह भर चलेगा मंचन
जौनपुर धारा, शाहगंज। ऐतिहासिक श्रीरामलीला समिति के तत्वाधान में नगर के गांधीनगर कलक्टरगंज स्थित मंच पर गुरुवार की देर शाम अगहन माह की धनुष यज्ञ लीला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बंटी रहे। श्रीराम की आरती, भक्ति झांकियां और आदर्श राजेश्वरी रामलीला मंडली, वृंदावन के कलाकारों द्वारा खेली गई लीला का राम भक्तों ने आनंद उठाया। श्रीराम की भव्य बारात और विवाह की लीला तक सप्ताह भर चलने वाली अगहन माह की धनुष यज्ञ की लीला मंचन के पहले दिन मंच पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बंटी, अध्यक्ष रामनारायन अग्रहरि सहित अन्य रामभक्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम की आरती की गई जिसके साथ ही लीला मंचन आरंभ हुआ। वृंदावन से आए मण्डली कलाकारों द्वारा रामचरित मानस का शुभारंभ, भगवान शंकर द्वारा पार्वती को रामजन्म कथा का बखान, नारद-विश्वमोहिनी स्वयंवर, नारद मुनि के वानर रूप का उपहास, नारद का नारायण को श्राप की लीला खेली गई। वहीं मल्लिका म्यूजिकल जागरण ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वंदन, राधा कृष्ण नृत्य, काली माता नृत्य, शिव तांडव और शिव पार्वती नृत्य झांकियां प्रस्तुत की गई। मंचन देख श्रोतागण भाव विभेर हो उठे। इस दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कमलेश अग्रहरि सेना, घनश्याम जायसवाल, महामंत्री विनोद अग्रहरि, कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, ओमकार अग्रहरि, अक्षत अग्रहरी, नीरज अग्रहरि, संजय बरनवाल, शुभम, बैजनाथ, वैभव, कलीचरण, कौटिल्य, आलोक आदि मौजूद रहे।