Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

अखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

जौनपुर धारा, सतहरिया। हरतालिका तीज पर सोमवार को सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। महादेव और माता पार्वती की पूजा करके अखण्ड सौभाग्य का वर मांगा। दोपहर के बाद शिव मंदिरों दर्शन-पूजन के लिए माहिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। तीज व्रत की कथा का श्रवण किया गया। घरों में मिट्टी की बनी शिव, पार्वती और गणपति की पूजा की। मुंगरा बादशाहपुर में शाम को सोलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ला स्थित शक्तिपीठ मां काली जी का मंदिर, मुगरडींह विश्वनाथ मंदिर, चौराहा के शिव मंदिर व नईगंज स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव माता पार्वती व गणेश जी की प्रतिमा बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं में प्रिया गुप्ता, खुशबू मोदनवाल, छाया देवी, पूजा जायसवाल, आरती जायसवाल, अनुपम साहू, पूजा गुप्ता, निर्मला देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, शशि जायसवाल, सीमा मिश्रा, गुड़िया व छाया देवी ने शाम होने से पहले ही सजना संवारना शुरू कर दिया था। पूजा सामग्री की व्यवस्था पहले से कर ली गई थी। शाम होते ही महिलाओं ने सोलह सिंगार कर पूजन की तैयारी शुरू कर दी।

Share Now...