जौनपुर धारा, जौनपुर। खेल निदेशालय लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में महिला एथलेटिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. अंलकेश्वरी सिंह प्रधानाचार्य बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना देश के सशक्त होने को दर्शाता है। इसके उपरान्त डॉ. सिंह नें खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा 100 मी0 रेस को रवाना किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मी0 में प्रथम स्थान कोमल यादव, द्वितीय स्थान शाहिन फातिमा तथा तृतीय स्थान नेहा पटेल ने प्राप्त किया, 200 मी0 रेस में प्रथम स्थान कोमल यादव, द्वितीय स्थान काजल उपाध्याय तथा तृतीय स्थान स्नेहा पाल, 400 मी0 रेस में प्रथम स्थान शिवांगी यादव, द्वितीय स्थान खुशी प्रजापति तथा तृतीय स्थान शाहिन फातिमा, 800 मी0 रेस में प्रथम स्थान खुशी यादव, द्वितीय स्थान स्नेहा पाल तथा तृतीय स्थान काजल उपाध्याय ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उपरान्त कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें पहला मैच स्टेडियम बी व मड़ियाहॅू के मध्य खेला गया। मड़ियाहॅू की टीम ने स्टेडियम बी को हराते हुए जीत दर्ज किया। दूसरा मैच रामनगर व स्टेडियम ए के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की टीम विजेता हुई। फाइनल मुकाबला रामनगर व मड़ियाहॅू के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की महिलायें 38-13 के स्कोर से विजेता हुई। तीसरे-चौथे स्थान के लिए स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के मध्य आयोजित हुआ जिसमें स्टेडियम ए 23-24 से विजेता हुई। मैच की समाप्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और खिलाड़ियों से कहा कि बालक-बालिका एवं महिलाओं के लिए जनपद में मुझे जब भी याद किया जायेगा मैं सदैव अपने सामर्थ्य अनुसार मदद प्रदान करूॅगा। खेल में जीत-हार से ज्यादा प्रतिभाग करने का महत्व होता है। जिसे खिलाड़ियों ने अपने प्रतिस्पर्धा के अनुसार बखूबी प्रदर्शित किया।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न खेलों का किया गया आयोजन
