Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलअंग्रेजों ने पाकिस्तान में मचाई धूम, टेस्ट में टूटे रिकॉर्ड

अंग्रेजों ने पाकिस्तान में मचाई धूम, टेस्ट में टूटे रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक्स ने एक ओवर में जमाए लगातार 6 चौके

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ उसी के घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इसके पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने धूम मचा दी. अंग्रेजों ने टेस्ट में पहले दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहले दिन (1 दिसंबर) का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट पर 506 रन बना दिए हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से कुल 4 शतक लगे. ब्रूक ने नाबाद 101, जैक क्रॉली ने 122, बेन डकेट ने 107 और ओली पोप ने 108 रनों की पारी खेली. शाहीन शाह आफरीदी की गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी गेंदबाज इंग्लैंड के आगे बेबस नजर आए. लेग स्पिनर जाहिद महमूद ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद अली और हारिस रउफ को 1-1 सफलता मिली. इसी टेस्ट के पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जमाया है. वह पहले दिन 81 बॉल पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. साथ ही ब्रूक ने लेफ्ट आर्म स्लो बॉलर सऊद शकील के एक ही ओवर में लगातार 6 चौके भी जमाए. इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. इससे पहले एक ओवर में 6 चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई लीजेंड सनथ जयसूर्या, वेस्टइंडीज के दिग्गज रामनरेश सरवन और क्रिस गेल भी बना चुके हैं. हैरी ब्रूक ने इन तीनों की बराबरी की है. सरवन ने भारत के खिलाफ ही यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 2006 में मुनाफ पटेल के खिलाफ लगातार 6 चौके जमाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 506 रन बनाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इंग्लिश टीम टेस्ट इतिहास में पहले दिन 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 494 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Share Now...