WPL 2023: डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में कप्तान Harmanpreet Kaur ने वाइड के लिए रिव्यू लिया। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच शनिवार को हुए इनॉग्रल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड रनों से जीत हासिल की। एमआई ने पहला ही मुकाबला 143 रनों से जीत लिया। टीम की ओर से बनाया गया 207 रनों का स्कोर वुमन टी-20 लीग क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि रिकॉर्ड्स की झड़ी के साथ कप्तान ने क्रिकेट में एक नई शुरुआत की।डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में कप्तान हरमन ने वाइड के लिए रिव्यू लिया। ये नजारा गुजरात जायंट्स की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला। सायका इशाक ने मोनिका पटेल को गेंद डाली तो ये बॉल लेग की ओर निकल गई। अंपायर ने इसे वाइड दिया, लेकिन बल्लेबाज ने कहा कि यह बल्ले से निकलकर गई है। इसके बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वाइड बॉल के लिए अंपायर के कॉल को चुनौती दी। ये नजारा देख सब मुस्कुरा दिए क्योंकि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा था। जैसे ही रिव्यू लिया गया, इसमें दिखा कि बॉल बल्लेबाज के ग्लव्स से टच होकर निकली है। ऐसे में अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।नियम 3.1.1 के अनुसार लिया जा सकता है रिव्यू पहली बार आधिकारिक खेल में इस तरह का कानून बनाया जा चुका है ताकि खिलाड़ी/कप्तान कानूनी रूप से नो बॉल या वाइड बॉल के लिए अंपायरों के कॉल पर सवाल उठा सकें। अब तक ऐसा केवल विकेट के लिए ही किया जाता रहा था। बीसीसीआई के अनुसार, “इसे खेलने की परिस्थितियों में शामिल किया गया है ताकि खेलों का फैसला गलत कॉल से न हो।” नियम 3.1.1 के अनुसार, एक खिलाड़ी को मैदानी अंपायरों द्वारा वाइड या नो बॉल के संबंध में लिए गए किसी भी निर्णय की समीक्षा करने की अनुमति दी जा सकती है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर ने की नई शुरुआत, अंपायर से बदलवा दिया वाइड का फैसला

Previous article