Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीWhatsApp Document Scanning Feature is available now here is how to use...

WhatsApp Document Scanning Feature is available now here is how to use it


WhatsApp पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. भारत की बात करें तो यहां भी इसके करोड़ों यूजर्स हैं. अपने यूजर्स का अनुभव बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अब कंपनी ने WhatsApp के आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से वो ऐप के अंदर ही डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकेंगे. कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट हो गया है. अब उन्हें डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए किसी और ऐप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी.

कैसे काम करता है यह फीचर?

इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले चैट ओपन करें और शेयरिंग मेनू में जाएं. यहां डॉक्यूमेंट्स का ऑप्शन नजर आता है. इस पर टैप करने के बाद चूज फ्रॉम फाइल और चूज फोटो/वीडियो के बाद तीसरे नंबर पर स्कैन डॉक्यूमेंट का ऑप्शन आ रहा है. इस पर टैप करते ही कैमरा खुल जाएगा और यूजर किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकेंगे. स्कैनिंग के बाद उन्हें डॉक्यूमेंट को क्रॉप करने, कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस एडजस्ट करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है फीचर

अभी यह फीचर रोलआउट हो रहा है और कुछ ही दिनों में सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. लेटेस्ट फीचर पाने के लिए अपनी ऐप को लगातार अपडेट करते रहें. बता दें कि यह फीचर अभी केवल आईफोन यूजर्स के लिए है और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

WhatsApp वेब पर आएगा रिवर्स इमेज सर्च

WhatsApp अपने वेब यूजर्स के लिए रिवर्स इमेज सर्च फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर में यूजर्स अपने पास आई किसी भी फोटो को तुरंत गूगल से वेरिफाई कर सकेंगे. इस फीचर की मदद से यूजर फेक न्यूज से भी खुद को बचा सकेंगे और इंटरनेट को बेहतर और भरोसेमंद जगह बनाने में सहयोग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें-

Apple या Samsung, टेक्नोलॉजी के मामले में कौन किस पर भारी? पांच बड़ी बातें जो आपको जाननी चाहिए

Share Now...