Mumbai : मुंबई के वर्ली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें बीएमडब्ल्यू कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. मुंबई की शिवड़ी कोर्ट ने बुधवार (10 जुलाई) को बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई 2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में अब मुख्य आरोपी मिहिर शाह को लेकर कई खुलासे हुए हैं.
पुलिस से बचने के लिए बदला अपना लुक
मिहिर शाह ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे मंगलवार (9 जुलाई 2024) को गिरफ्तार कर ही लिया. शिवसेना नेता राजेश शाह के 24 वर्षीय बेटे मिहिर शाह ने पुलिस को चकमा देने के लिए सेविंग करवा ली और अपने बाल भी कटवा लिए ताकि उसे कोई पहचान नहीं सके. पुलिस ने मिहिर को मुंबई के पास शाहपुर से गिरफ्तार किया.
गर्लफ्रेंड को किया 40 बार फोन
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी मिहिर ने कथित तौर पर बीएमडब्ल्यू की नंबर प्लेट फेंक दी और पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार स्कूटर को टक्कर मारने के बाद जब मिहिर शाह कार छोड़कर एक ऑटों में बैठकर भाग रहा था तो इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 40 बार फोन पर बात की. पुलिस के अनुसार अब मिहिर की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है.
अपना और घरवालों का फोन करवा दिया स्विच ऑफ
मिहिर शाह ने खुद को बचाने के लिए कई हथकंडे अपनाया. उसने अपना, अपनी मां और बहनों का फोन स्विच ऑफ कर दिया था, ताकि पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाए. मिहिर के दोस्त को फोन पुलिस की निगरानी में था, जिससे उस तक पहुंचने में काफी मदद मिली. पुलिस फोन नंबर के आधार पर परिवार के बाकी सदस्यों की तालाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट के बाद मिहिर शाह बीएमडब्ल्यू को बांद्रा के कला नगर के पास छोड़कर गोरेगांव में अपनी गर्लफ्रेंड के घर चला गया. वहां उसकी गर्लफ्रेंड ने इस घटना के बारे में मिहिर की बहन को बताया. इसके बाद मिहिर की बहन उसके गर्लफ्रेंड के घर आई और अपने भाई को लेकर बोरीवली स्थित अपने घर चली गई. इसके बाद मिहिर के परिवार के सदस्य उनकी मां मीना, दो बहनें (पूजा और किंजल) और उसका दोस्त अवदीप मुंबई से लगभग 70 किमी दूर शाहपुर में स्थित एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए. पुलिस मिहिर के परिवार, गर्लफ्रेंड और दोस्तों को ट्रैक कर रही थी. मिहिर शाह 8 जुलाई की रात को अपने दोस्त के घर आया था. वहां मंगवार (9 जुलाई) को उसके दोस्त ने 15 मिनट के लिए उसका फोन ऑन कर दिया, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.