जौनपुर धारा, वाराणसी। श्रीराम विवाह पंचमी के पावन अवसर पर संकट मोचन मंदिर के दिव्य प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय भजन सम्मेलन में उदीयमान गायिका विदुषी के गायन से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। सर्वप्रथम विदुषी ने श्री हनुमान के चरणों में हाजिरी लगाते हुए राम मैं तो जब से शरण तेरी आया, राम भजन कर मन, कमल नयन वाले राम तथा अंत में हनुमान भजन समेत कई भजन गाकर दरबार में बैठे हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। विदुषी के सधी हुई गायकी ने श्रोताओं को बांधे रखा। विदुषी के साथ तबले पर ओम प्रकाश पांडेय, हारमोनियम पर प्रवीण सिंह एवं बांसुरी पर ऋतिक शुक्ला ने शानदार संगति प्रदान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ.प्रीतेश आचार्य ने किया। इस दौरान पं.बद्रीनारायण, प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रमोद कुमार त्रिवेदी, संदीप पांडेय, अरुण चटर्जी, सतीश वर्मा, जितेंद्र मिश्र एवं मनीष सिंह समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...