- 354 पदों पर होनी है भर्ती
इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया और मुख्य परीक्षा के आधार पर एआरओ पद के अभ्यर्थियों का टाइप टेस्ट भी करा दिया। टाइप टेस्ट के बाद आयोग ने उन अभ्यर्थियों से आवेदन भी मांगे, जिनका चयन किसी दूसरी परीक्षा में हो चुका है और अब वे आरओ/एआरओ में अपना अभ्यर्थी रखना नहीं चाहते हैं। आयोग को 14 आवेदन मिले हैं और इस वजह से अन्य अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर भी बढ़ गए हैं। आयोग को अब अंतिम चयन परिणाम जारी करना है। सूत्रों का कहना है कि परिणाम लगभग तैयार किया जा चुका है और माह किसी भी दिन अंतिम चयन परिणाम जारी किया जा सकता है। इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2017 में आरओ/एआरओ के 809 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। अब पांच साल बाद आरओ/एआरओ के पदों पर भर्ती होगी।