Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
HomeमनोरंजनUdit narayan बने सीरियल Kisser, फैंस को दिया लिप किस

Udit narayan बने सीरियल Kisser, फैंस को दिया लिप किस

एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फेमस सिंगर उदित नारायण ने एक फीमेल फैन को लिप किस कर दिया, जिसको लेकर अब उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। उदित नायारण के अलका याग्निक और श्रेया संग पुराने फोटोज शेयर कर ट्रोल्स उन्हें ‘सीरियल किसर’ बता रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर उदित नारायण हाल ही में किस कंट्रोवर्सी को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि हाल ही में लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने एक फीमेल फैन को लिप किस कर दिया था, जिसके कारण सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। अब उदित नारायण के कुछ पुराने फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें सिंगर अपनी फीमेल को-सिंगर को भी किस करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ट्रोल्स उदित नारायण की तुलना इमरान हाशमी से कर रहे हैं और उन्हें सीरियल किसर बता रहे हैं। बता दें कि हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म कर रहे थे तभी एक फीमेल फैन सिंगर संग सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर आ जाती है। इस दौरान वह उदित को गाल पर किस करने लगती हैं। जब फीमेल फैन उदित को सेल्फी लेते हुए किस करती हैं तो उदित भी उन्हें रिटर्न किस कर देते हैं, हालांकि इस दौरान वह गाल की जगह फैन के होंठों पर किस कर देते हैं। इस तस्वीर में उदित नारायण अलका याग्निक को गाल पर किसी करते दिख रहे हैं। उदित नारायण की यह तस्वीर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। बता दें कि ट्विटर से लेकर इंस्टा पर भी उदित नारायण को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Share Now...