कला, लैला मजनू और बुलबुल जैसी फ़िल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाली अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड में एनिमल के बाद से ज्यादा फेम मिला। एनिमल ने तृप्ति डिमरी के करियर को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया। एनिमल ने भले ही तृप्ति के करियर को एक नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया हो लेकिन एक्ट्रेस अपने काम को लेकर अपने पहले प्रोजेक्ट से ही काफ़ी ईमानदार रही हैं। 2024 बॉलीवुड हंगामा राउंड टेबल में अनन्या पांडे, अदिति राव हैदरी, भूमि पेडनेकर, शालिनी पांडे और नितांशी गोयल के साथ शामिल हुईं तृप्ति डिमरी ने बताया कि वह अपने काम को लेकर जरा भी डाउटफुल नहीं होती। करियर की शुरुआत में तृप्ति ने कई बेहतरीन फ़िल्में की लेकिन उन्हें वो सफलता हासिल नहीं हो पाई जो एनिमल के बाद मिली। तृप्ति ने आगे यह भी बताया कि कुछ लोग उन्हें बुलबुल न करने की सलाह दे रहे थे लेकिन तब भी उन्होंने अपने दिल की आवाज़ सुनी। तृप्ति ने कहा बुलबुल नेटफ्लिक्स पर आने वाली पहली आठ फिल्मों में से एक थी, और बहुत से लोगों ने मुझे इसे न करने की सलाह दी थी। उन्होंने मुझसे कहा, ‘इसे मत करो, इसे मत करो। तृप्ति ने आगे बताया कि उनका विजन हर प्रोजेक्ट के साथ एक जैसा रहा है।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
treeiti Dimari को बुलबुल न करने की मिली थी सलाह
