कई लोगों को हॉरर मूवीज यानी भूतिया फिल्में खूब पसंद होती हैं. वहीं जब भूतिया फिल्मों की बात होती है तो सच्ची घटना पर बनी फिल्म The Conjuring का जिक्र जरूर आता है. 2013 में रिलीज हुई इस काफी डरावनी फिल्म को लोग आजतक नहीं भूले हैं. इस फिल्म को पसंद करने वालों को लिए ये खबर खास है.
दरअसल, अमेरिका का Rhode Island में “The Conjuring House” नाम की जगह में भूतिया अनुभव के लिए कैंपिंग की सुविधा दी जा रही है. इस घोस्ट और कैंपेनिंग को GHamping का नाम दिया गया है. कंजरिंग हाउस जैसा दिखने वाली ये जगह रोडे के प्रोविडेंल काउंटी में 1677 राउंड टॉप रोड पर स्थित है.14 कमरों का ये फार्महाउस बिल्कुल उस फिल्म का एक्सपीरिएंस देता है जिसमें साल 1971 में एक परिवार ने भयंकर भूतिया अनुभव का सामना किया था. The Conjuring House नाम के पेज पर इस एजवेंचर कैंपिंग के बारे में जानकारी दी गई है. इसके कैप्शन में लिखा है- हैलो, हम नया ओवरनाइट एक्सपीरिएंस लॉन्च कर रहे हैं. जून से अक्तूबर तक केवल 20 तारीखें ही उपलब्ध हैं. सोचिए भूतिया माहौल में एक रात बिताना जहां आप लोकेशन पर इंवेस्टिगेट भी कर सकते हैं. हमारे यहां एक टेंट में 3 से 4 लोगों की सुविधा होगी. इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यहां विजिटर्स को अपने एक्विपमेंट लाने होंगे और अंधेरे में घूमकर एक्सपीरिएंस लेना होगा. यहां भूतिया अनुभव के लिए 8 साइट्स होंगी. रात भर ठहरने की रेट टेंट या कैरवैन के टाइप पर निर्भर करता है. ये $300 (24,769 रुपये) से $400 (33,025 रुपये) के बीच हो सकता है. यदि आप एक रात से अधिक समय तक रुकना चाहते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति $50 का भुगतान करना होगा जो लगभग 4,128 रुपये है. टेंटों में शॉवर और बिजली, पानी जैसी सुविधाएं नहीं होंगी. कैंपेनर्स एक केयरटेकर के साथ 8.5 एकड़ की इस प्रोपर्टी में घूम सकते हैं. फिल्म कंजरिंग की कहानी में एक परिवार एक नये घर पर रहने के लिए जाता है, घर में भूतों का वास होता है. हालांकि, फिल्म में सच्ची घटना को काफी हद तक सही दिखाया गया है. लेकिन सच कहें तो सच्ची घटना अभी तक किसी को मालूम नहीं है या बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी है.