Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
HomeमनोरंजनThama की शूटिंग के साथ ayushman khurana करेंगे 2025 की शुरुआत

Thama की शूटिंग के साथ ayushman khurana करेंगे 2025 की शुरुआत

नए साल की शुरुआत में आयुष्मान खुराना ने 2025 को व्यस्त और उत्साहजनक बनाने का संकेत दे दिया है। वे अपनी बहुप्रतीक्षित ‘ब्लडी लव स्टोरी’ थामा के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं। मैडॉक फिल्म्स के ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म का एक छोटा शेड्यूल पिछले साल मुंबई में पूरा हुआ था। अब टीम इस हफ्ते से राजधानी दिल्ली में कुछ रोमांचक सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करेगी, जो जनवरी के फर्स्ट हॉफ तक चलेगी। थामा एक ग्रिपिंग लव स्टोरी है, जो खूनी पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं, जबकि परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ब्लॉकबस्टर मुंजा फेम आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं। इसे निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है और इसे दिनेश विजन व अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है। 2025 आयुष्मान खुराना के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। थामा दिवाली पर रिलीज़ के लिए तैयार है, और इसके साथ ही धर्मा और सिख्या प्रोडक्शंस के तहत एक अनटाइटल्ड एक्शन थ्रिलर भी उनकी झोली में है। इसके अलावा, सूत्रों के अनुसार, आयुष्मान दो और रोमांचक प्रोजेक्ट्स की शूटिंग शुरू करेंगे। इनमें सूरज बड़जात्या के साथ एक भावनात्मक पारिवारिक ड्रामा और यशराज फिल्म्स और पोषम पा पिक्चर्स के बीच सहयोग से बनी एक थ्रिलिंग जॉनर-बेंडिंग थिएट्रिकल शामिल है, जिसका निर्देशन समीर सक्सेना करेंगे। आयुष्मान खुराना की प्रतिबद्धता और विविधतापूर्ण फिल्म चयन एक बार फिर साबित करता है कि वह बॉलीवुड के सबसे बहुप्रतीक्षित और बहुमुखी सुपरस्टार्स में से एक हैं।

Share Now...