Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeव्यापारTata कंपनी लॉन्च करने जा रही 3 SUV कार

Tata कंपनी लॉन्च करने जा रही 3 SUV कार

टाटा मोटर्स अगले कुछ महीनों में Punch और Altroz के सीएनजी वर्जन भी लाने वाली है. कंपनी के लाइनअप में 3 नए एसयूवी भी आने वाली हैं, जो मार्केट में आकर बाकी कंपनियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं. Tata upcoming SUV: पॉपुलर कार निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपन नेक्सन, हैरियर और सफारी एसयूवी का नया रेड डार्क एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी जल्द ही 2023 सफारी और हैरियर को नए फीचर्स और बीएस 6 फेज 2 मानदंडों के साथ पेश करेगी. टाटा मोटर्स अगले कुछ महीनों में Punch और Altroz के सीएनजी वर्जन भी लाने वाली है. इसके अलावा कंपनी के लाइनअप में 3 नए एसयूवी भी आने वाली हैं, जो मार्केट में आकर बाकी कंपनियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकती हैं यह फिलहाल टाटा मोटर्स ही नहीं, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है. पहली बार नेक्सॉन को साल 2017 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद 2020 में इसे मिड-लाइफ अपडेट मिला था. कंपनी ने अब नई नेक्सॉन पर काम शुरू कर दिया है. नई नेक्सन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एसयूवी में एक नया फ्रंट और रियर प्रोफ़ाइल होगा. इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है. इसमें एक नया 1.2L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. एसयूवी मौजूदा 1.5L डीजल इंजन के साथ भी आएगी.टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में CURVV SUV को पेश किया था. नए मॉडल को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. नई टाटा कर्व पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी. इसका मुकाबला Hyundai Creta, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर के ससाथ रहेगा. यह कई आधुनिक फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले शामिल हैं.कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट वर्जन ऑटो एक्सपो में पेश किया था. हैरियर इलेक्ट्रिक को भी 2024 में लाया जाएगा. टाटा मोटर्स ने बैटरी क्षमता के बारे में कुछ नहीं बताया है. यह डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आएगी. हम उम्मीद करते हैं कि नए मॉडल में लगभग 60kWh का बैटरी पैक होगा और लगभग 400-500 किमी की वास्तविक रेंज की पेशकश कर सकता है.

Share Now...