T20 World cup 2022: इंग्लैंड के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक?

0
84

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को विस्फोटक खिलाड़ियों से भरी इंग्लैंड की टीम के साथ खेलना है. पाकिस्तान की टीम ने रुकते भटकते फाइनल में जगह पक्की कर ली है. दुनियाभर की नजरें भारत के इस मुकाबले पर रहने वाली है. सवाल सही है कि टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह से फिट है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर सवाल है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसी एक पर फैसला करना है.

ओपनिंग जोड़ी

केएल राहुल ने पिछले दो मुकाबलों में शानदार पारी खेल टीम इंडिया की चिंता दूर कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मैच में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. ओपनिंग जोड़ी अगर जम जाती है को फिर सेमीफाइनल में भारत बड़ा स्कोर बनाने में जरूर कामयाब होगा.

नंबर 3 पर विराट कोहली

एशिया कप में जो विराट कोहली ने लय पकड़ी थी उसे टी20 विश्व कप में भी बनाए रखा है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज से इंग्लैंड के खिलाफ भी एक शानदार पारी की उम्मीद रहेगी. अब तक 3 अर्धशतकीय पारी के साथ वह 246 रन बना चुके हैं. नॉट आउट में कोहली बल्ला चला तो यह स्कोर 300 रन के पार पहुंच सकता है.

मिडिल ऑर्डर

टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव जैसा धांकड़ बल्लेबाज मिला है. टॉप फॉर्म में चल रहे इस बल्लेबाज ने अब तक 193 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी वह ऐसी ही पारी खेलना चाहेंगे. सूर्या का बल्ला चला तो भारतीय टीम यकीनन 200 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहेगी. पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या आते हैं और वह भी तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बाद अक्षर पटेल की बारी आएगी जो गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी योगदान करने में सक्षम हैं.

दिनेश कार्तिक ऋषभ पंत

टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि वह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे मौका दें. पिछले मुकाबले में कार्तिक की जगह पंत खेले थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए. दोनों ही बल्ले से नाकाम हैं लिहाजा यह एक जगह जहां टीम मुश्किल में पड़ जाती है.

गेंदबाजी आक्रमण

युवा अर्शदीप सिंह ने अब तक गजब का प्रदर्शन किया है. 10 विकेट चटका चुके इस गेंदबाज से इंग्लैंड के खिलाफ भी एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने टूर्नामेंट में कमाल गेंदबाजी की है. भुवी शुरुआती विकेट चटकाते हैं जबकि शमी जमी जोड़ियों को तोड़ने का हुनर जानते हैं. स्पिन में आर अश्विन और अक्षर पटेल पर काफी कुछ निर्भर करेगा. रन रोकने के साथ ही विकेट भी चटकाने होंगे.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here