एडिलेड ओवल में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने एकतरफा तरीके से भारत को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच जीत लिया. वहीं इस हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी इमोशनल नजर आए. उन्होंने इसे विश्व कप के सफर को लेकर एक भावुक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
दुखी मन से ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं वापस
टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट में लिखा कि ’अपने सपनों को पूरा किए बिना हम निराश मन के साथ ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो रहे हैं. लेकिन एक ग्रुप के रूप में हम कई यादगार पलों को अपने साथ वापस लेकर जा रहे हैं. हम यहां से और भी बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं. हमारे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद जो स्टेडियम में हमारा समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आए. इस जर्सी को पहनकर और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने में हमेशा गर्व महसूस होता है’.
हार के बाद रोहित शर्मा भी रोते हुए आए थे नजर
एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे और निर्णायक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा तरीके से हराते हुए 10 विकेटों से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक नजर आएं. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप से बाहर होने और मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा काफी इमोशनल नजर आएं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे थे.