Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Homeखेलयशस्वी जायसवाल के रन आउट का मुद्दा बना विवाद का विषय

यशस्वी जायसवाल के रन आउट का मुद्दा बना विवाद का विषय

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल के रन आउट का मुद्दा विवाद का विषय बना रहा था. विराट कोहली के साथ तालमेल की कमी के चलते जायसवाल 86 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत दो गुटों में बंटा हुआ है क्योंकि काफी लोग कोहली तो कुछ फैंस और एक्सपर्ट्स जायसवाल के सपोर्ट में बयान दे रहे हैं. अब इस घटना के दौरान मैदान पर मौजूद रहे स्टीव स्मिथ ने इस रन आउट के मुद्दे पर बयान दिया है.

स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि, “ऐसा लगा जैसे जायसवाल ने हां कहा और दौड़ पड़े, लेकिन विराट कोहली ने उन्हें वापस जाने को कहा. बात इतनी सी है, लेकिन माफ कीजिएगा मैंने इससे ज्यादा कुछ देखा और सुना नहीं था.”

यह वही घटना है, जिस पर इरफान पठान और संजय मांजरेकर लाइव टीवी पर चर्चा करते हुए एक-दूसरे से भिड़ गए थे. एक तरफ इरफान ने विराट के बचाव में राय दी, वहीं मांजरेकर ने जायसवाल के आउट होने का पूरा ठीकरा कोहली पर फोड़ दिया था. वहीं सुनील गावस्कर भी इस विषय पर बयान देकर कह चुके हैं कि विराट चाहते तो वह रन भाग सकते थे. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस विषय पर क्रिकेट जगत 2 गुटों में बंटा है.

आखिर क्या है माजरा?

यशस्वी जायसवाल के रन आउट होने की घटना भारतीय पारी के 41वें ओवर में हुई, जब उनकी विराट कोहली के साथ पार्टनरशिप 102 रनों की हो चुकी थी. जायसवाल गेंद को मिड-ऑन की दिशा में टहलाते ही भाग पड़े थे, वहीं विराट कोहली ने एक-दो कदम आगे बढ़ाए लेकिन फिर भागने से इनकार कर दिया था. जायसवाल ने विराट का इशारा देखा ही नहीं और भागते-भागते नॉन-स्ट्राइकिंग एंड तक आ पहुंचे. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि इतने में जायसवाल वापस जाते तब तक विकेटकीपर एलेक्स कैरी बेल्स उड़ा चुके थे.

Share Now...