आईपीएल का आगाज करीब है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। यानी एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने सामने होंगे। आईपीएल का मैच साढ़े सात बजे से होगा, वहीं सात बजे टॉस होगा। लेकिन पहले दिन उद्घाटन समारोह भी होगा, जिसमें सिनेमा जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। ये कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू हो जाएगा, जो करीब एक घंटे तक चलेगा। इस बीच सभी टीमों के कप्तानों का ऐलान कर दिया गया है। मेगा ऑक्शन के बाद एक ही टीम ऐसी थी, जिसे अपने कप्तान के नाम का ऐलान करना था। वो थी सनराइजर्स हैदराबाद, लेकिन 30 दिसंबर को रिषभ पंत एक सड़क हादसे में चोटिल हो गए, इसके बाद वे आईपीएल से बाहर हो गए। इसलिए दिल्ली कैपिटल्स पर भी सभी की नजरें थीं। डीसी ने डेविड वार्नर को अपना नया कप्तान बनाया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में ऐलान किया था कि एडन मार्करम उनके कप्तान होंगे। लेकिन टीम के लिए उस वक्त मुश्किल आ गई, जब पता चला कि पहले मैच में एडन मार्करम नहीं खेल पाएंगे। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा सवाल यही था कि पहले मैच में टीम का कप्तान कौन होगा। वैसे तो टीम के पास दो ऑप्शन हैं। पहले तो भुवनेश्वर कुमार जो पिछले कई साल से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और बीच बीच में कप्तानी भी करते रहे हैं, वहीं मयंक अग्रवाल के रूप में एक और विकल्प था। जो इससे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी एक सीजन संभाल चुके हैं। लेकिन अब माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार ही अगले कप्तान होंगे। हालांकि टीम की ओर से अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन आईपीएल से एक दिन पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब सभी टीमों के कप्तानों के साथ फोटो सेशन हुआ तो नौ टीमों के कप्तान मौजूद थे, लेकिन सभी की नजरें इस बात पर थीं कि ऑरेंज जर्सी में कौन आएगा। कुछ ही देर बाद भुवनेश्वर कुमार एसआरएच की नई जर्सी में आते हैं और इसके बाद कयास लगाए जाने लगते हैं कि टीम की कमान पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार के हाथ में हो सकती है, जो टीम के भरोसेमंद और अनुभवी खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए दो अप्रैल को उतरेगी। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दिन में तीन बजे से खेला जाएगा। इस दिन रविवार है, इसलिए दो मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद की टीम अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी। इसके बाद टीम का अगला मुकाबला सात अप्रैल को होगा, जब टीम एलएसजी के सामने उतरेगी, ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, तब तक टीम के कप्तान एडन मार्करम आ जाएंगे और उसमें वे पहली बार अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अब उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द एसआरएच की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा कि पहले मैच में उनके कप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
SRH अब इस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान

Previous article
Next article