Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeअपना जौनपुरSex scandal in Electricity department : कैसे बिजली विभाग के रंगरसिया अधिकारियों...

Sex scandal in Electricity department : कैसे बिजली विभाग के रंगरसिया अधिकारियों के शिकार हो रहे उपभोक्ता?

रंग मिजाजी जेई व एसडीओ के कारनामों से बदनाम हो रहा बिजली विभाग

बिजली विभाग के अधिकारी इन दिनों रंग-रसिया मिजाज होते जा रहें है, ऐसा हम नहीं बल्कि आये दिन वायरल हो रही इनकी हरकतों की सुर्खिया कह रहीं है। कहीं बिल सही कराने के नाम पर तो कहीं वेतन अवमुक्त करने के नाम पर तरह-तरह के कारनामें उजागिर हो रहें है। ऐसा नहीं कि यह मामला केवल एक स्थान का है बल्कि इस समय हर दूसरे दिन विभागीय अधिकारियों का कहीं वीडियो वायरल हो रहा है तो कहीं ऑडियो। अब ऐसे में बिजली उपभोक्ता इस असमंजश में भी पड़  रहें है कि समय से बिजली जमा करें नहीं तो बिजली विभाग के अधिकारियों रंग मिजाजी से घरों की इज्जत बचाना भी मुश्किल हो जायेगा।

क्योंकि इस प्रकार के मामले उजागिर होने के बाद अधिकारियों पर कार्यवाही के रूप में महज जाँच तक का ही मामला सामने आया है जबकि जिनके घरों का मामला सामने आ रहा है उनके इज्जत की धज्जियां उड़ जा रही है। ताजा तरीन मामलों की बात की जाये तो बस्ती जिले की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें रंग मिजाजी जे.ई. महिला से बिल सही कराने के नाम पर सेक्स स्कैंडल की बात कर फायदा उठाते नजर आ रहें है।

ममला दरअसल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बिजली विभाग के एक जेई रविंद्र कुमार की शर्मनाक हरकत सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हर तरफ खलबली मचा दी है। जेई पर आरोप है कि उसने बिजली बिल ठीक करवाने के नाम पर एक शादीशुदा महिला के साथ यौन शोषण किया। अब वो दिन दूर नहीं जब सरकार के तरफ से यह फैसला भी लिया जायेगा कि शादीशुदा व्यक्ति को ही जे.ई.की नौकरी दी जाये और वह पत्नी को अपने साथ रखे ताकि कभी मन डोल भी जाये तो दुरूपयोग कहीं बाहर न हो सके। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रविंद्र कुमार पर आरोप है कि उसने एक महिला को उसके घर का बिजली बिल सही करने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेई रविंद्र कुमार ने महिला को कुछ पीने के लिए दिया, जिसके बाद महिला बेहोश हो गई। इसके बाद, जेई ने उसका यौन शोषण किया और वीडियो भी बना लिया। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद, बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस घटना ने न सिर्फ बिजली विभाग की छवि धूमिल की है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि कुछ लोग सरकारी पद का गलत इस्तेमाल कर अपने निजी लाभ के लिए लोगों का शोषण करने से भी पीछे नहीं हटते।

बात यही खत्म नहीं होती दूसरा मामला यूपी के प्रयागराज का सामने आया है जहाँ महिलाओं ने विभाग के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जूनियर इंजीनियर सहित अन्य के खिलाफ थाने पहुंची और न्याय की मांग करने लगी। यहाँ भी गांव की महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया कि बारा थाना क्षेत्र के पाल खोरिया ग्राम सभा की महिलाओं ने अवर अभियंता सहित विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। विद्युत विभाग के कर्मचारी, गांव में बिजली की वसूली करने के लिए गए थे, जिसमें कर्मचारी मनमाने तरीके से विद्युत तार काट रहे थे जिसे रोकने के लिए जब गांव के लोग पहुंचे तो कर्मचारियों ने महिलाओं को अपशब्द बोले।

तीसरे मामले की बात की जाय तो यहाँ शामली जिले के एक एसडीओ का मन ही डोल गया उन्होने ऐसा प्रस्ताव दे डाला कि सूनने वाला हर व्यक्ति चौंक जा रहा है। उन्होने वेतन अवमुक्त कराने को लेकर एक खूबसूरत लड़की और 50 हजार रूपये की डिमाण्ड कर डाली, हालांकि यह मामला थोड़ा पूराना है जिस पर स्थानीय डीएम ने जांच भी बैठा दी थी।

यहां बात ये नहीं है कि मामला पूराना है या नया बल्कि ये है कि आखिर बिजली विभाग के अधिकारियों को ऐसी लत क्यों लगती जा रही है कि उन्हे उपभोक्ताओं के यहाँ या अन्य जगह मुह मारना पड़ रहा है। हांलाकि इस मामले में भी विद्युत कर्मी की शिकायत पर जांच शुरू हो गई थी और खबर लिखे जाने तक कार्यवाही की कोई विशेष पुष्टि नहीं हो पाई है। दरअसल वहाँ का मालमा यह था कि रुका हुआ वेतन और एरियर दिलाने के बदले पचास हजार की रिश्वत और खूबसूरत लड़की मांगने का आरोप विद्युतकर्मी ने एसडीओ पर लगाया है। मामले की शिकायत डीएम  तक से की गई थी। डीएम ने मामले की जांच एडीएम परमानंद झा को सौंप दी है। डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 33/11 केवी विद्युत उपखंड बुटराड़ी पर कार्यरत है, बीती 24 जुलाई को ड्यूटी से आते समय बुढ़ाना फाटक पर उसका एक्सीडेंट हो गया था। पीड़ित करीब तीन माह तक कार्य पर जाने में असमर्थ रहा और दुर्घटना में घायल होने के संबंधित मेडिकल कागजात विद्युत विभाग के कार्यालय में जमा कर दिए गए थे। अब विद्युत कर्मी ने एसडीओ से अपना रुका हुआ वेतन व एरियर दिलवाए जाने की मांग की। आरोप है कि दो माह का वेतन व एरियर देने के एवज में एसडीओ ने 50 हजार रुपए की रिश्वत और एक खूबसूरत लड़की उपलब्ध कराने की मांग की।

Share Now...