सलमान खान अपनी दुश्मनी के लिए जाने जाते हैं। कहा जाता है कि अगर कोई सलमान खान से पंगा लेता है तो वो बॉलीवुड में अपने कदम नहीं टिका पाता है। विवेक ओबेरॉय खुद सलमान खान से पंगा लेकर पछता चुके हैं। वहीं बॉलीवुड के कुछ सितारे ऐसे हैं जिनको सलमान खान से जरा भी डर नहीं लगता है। ये सितारा सलमान खान के साथ एक जमाने में काम कर चुका है। इस दौरान इस स्टार ने सलमान कान ेक साथ दुश्मनी मोल ले ली थी। सलमान खान को सबक सिखाने के लिए ये सितारा एक बड़ा कदम भी उठा चुका है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्म अंदाज अपना-अपना में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान ने अपने फैंस को खूब हंसाया था। इस फिल्म के दौरान आमिर खान की सलमान खान से अनबन हो गई थी। आमिर खान सलमान खान के एटीट्यूड से परेशान थे। ऐसे में मतभेद होना कोई बड़ी बात नहीं है। उस समय तो आमिर खान ने सलमान खान को जाने दिया। हालांकि आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना-अपना के रिलीज के बाद एक कसम खाई थी जिस पर वो आज भी कायम हैं। आमिर खान ने खुद से वादा किया था कि वो दोबारा सलमान खान के साथ काम नहीं करेंगे। आज तक भी आमिर खान और सलमान खान को साथ फिल्म में नहीं देखा गया है। हालांकि समय के साथ आमिर खान ने अपने और सलमान खान के रिश्ते को एक मौका दिया। कई इवेंट्स में आमिर खान और सलमान खान को साथ देखा जा चुका है। बिग बॉस 18 फिनाले के दौरान भी आमिर खान नेशनल टीवी पर सलमान खान के साथ मस्ती करते दिखे थे। फैंस को अब भी ये उम्मीद है कि आने वाले समय में आमिर खान और सलमान खान फिर से काम करेंगे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
Salmaan khan को एटीट्यूड दिखा चुकें हैं Ameer khan
