पिछले कई दिनों से अक्षय कुमार स्टारर 2012की ब्लॉकबस्टर राउडी राठौर के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। जहां फैंसरा राउडी राठौर के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वहीं हमें इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि, फ़िलहालराउडी राठौर के सीक्वल को बनाने का कोई प्लान नहीं है ।
राउडी राठौर प्रâैंचाइज़, जो अपनी व्यापक अपील, हाई-ऑक्टेन एक्शन और करिश्माई प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, लम्बे समय से दर्शकों के बीच पसंदीदा रही है। अक्षय कुमार ने इस फ़िल्म में डबल रोल प्ले किया था और यह फ़िल्म 2012की बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट बनकर सामने आई थी। इसलिए सीक्वल के इस ट्रेंड में राउडी राठौड़-2 की भी डिमांड बढ़ गई है। हालांकि, इंडस्ट्री के एक अंदरूनी सूत्र के अनुसार, प्रोडक्शन या स्क्रिप्ट डेवलपमेंट के मामले में राउडी राठौर-2 कोई खास प्रोग्रेस नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के राउडी राठौर 2 की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस की ओर से ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कई नाम हैं जो इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहते हैं, जिसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। लेकिन दुर्भाग्य से, अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। अक्षय कुमार के वर्क प्रâंट की बात करें तो, अभिनेता ने हाल ही में हाउसफुल-5 और वेलकम टू द जंगल की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा, अक्षय साल 2025की शुरुआत में मैडॉक फिल्म्स की स्काई फोर्स में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अक्षय प्रियदर्शन के साथ हॉरर कॉमेडी फ़िल्म भूत बंगला भी कर रहे हैं।