Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeखेलRavindra Jadeja ने की Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी

Ravindra Jadeja ने की Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी

रवींद्र जडेजा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में कुल 10 विकेट लिए और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। जडेजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरे टेस्‍ट में 6 विकेट से मात देकर चार मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 2-0 की बढ़त बनाई। मेजबान टीम ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 115 रन का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल किया। भारतीय टीम के लिए दूसरे टेस्‍ट के हीरो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे। बाएं हाथ के स्पिनर ने मैच में 110 रन देकर 10 विकेट झटके। पहली पारी में 68रन देकर तीन विकेट लेने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करते हुए. 42 रन देकर सात विकेट चटकाए। जडेजा ने ऑस्‍ट्रेलियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेरी और मेहमान टीम को 113 रन पर समेट दिया। रवींद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह आठवां मौका है जब भारत में टेस्‍ट मैच में रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऐसा करके जडेजा ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। तेंदुलकर ने भी भारत में टेस्ट मैचों में आठ बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम भारत में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। कुंबले ने 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। बता दें कि जडेजा ने दूसरे टेस्‍ट में 10 विकेट लेने के अलावा 26 रन का योगदान भी दिया।

Share Now...