Ram Kath Jaunpur 2024 : ‘तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाब, मेरे अलबेले राम..

0
343
शराब से हो रही बर्बादी के बचाव में सरकार को निकालना चाहिए रेवेन्यू का दूसरा रास्ता : प्रेमभूषण महाराज
  • ज्ञानप्रकाश सिंह के रामकथा कराने का उद्देश्य भक्तिमार्ग पर आए लोग

जौनपुर धारा, जौनपुर। बीआरपी इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे रामकथा के चौथे दिन कथा शुरू होने से पहले मुख्य यजमान ज्ञान प्रकाश सिंह ने सपरिवार व्यासपीठ का पूजन किया और भगवान की आरती उतारी, तत्पश्चात कथा शुरू हुई। कथावाचक प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि शराब और नशे के अन्य सामान परिवार और समाज को नष्ट कर रहे हैं, हमारे युवा पीढ़ी को भटका रहे हैं। शराब को और नशे के सामान पर शीघ्र प्रतिबंध लगना चाहिए लेकिन सरकार को सबसे अधिक रेवन्यू मिलता है इसीलिए सरकार को रेवन्यू का दूसरा रास्ता तलाशना चाहिए क्योंकि शराब सनातन समाज के लिए जहर है, हर गली चौराहे पर इसकी दुकान सजाने की क्या आवश्यकता है।

उन्होने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति में मनुष्य के उम्र के हिसाब से कार्य करने की विधि तय हुई है। बचपन, खेलकूद, पढ़ाई के लिए युवा अवस्था, तपने के लिए और 60 वर्ष की उम्र तय की गई है। रामकथा सुनने के लिए काफी लोग आते हैं लेकिन ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’। भगवान राम के वनगमन की कथा को बड़े ही मार्मिक ढंग से महाराज ने चित्रण किया।

महाराज ने कहा कि भगवान के 14 वर्ष तक वन में तप कर जिस प्रकार से अपने साम्राज्य को आसुरी शक्तियों से मुक्त कर लिया वह आज की युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण है, जो व्यक्ति युवा अवस्था में तपता है वही जीवन में आगे जाकर सफल होता है। भगवान के दर्शन, भजन और सेवा का व्रत बचपन से ही लेना होता है। बचपन और जवानी में भजन का अनुभव अथवा अभ्यास नहीं रहा तो बुढ़ापे में भजन नहीं बन पाता है। ‘तेरी मर्जी का मैं हूं गुलाब, मेरे अलबेले राम..’ पर महिलाएं थिरकती नजर आयी। यह रामकथा सेवाभारती के बैनर तले चल रही है। इस मौके पर आरएसएस के रमेश, मुरली पाल, सुरेश, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, श्रीनाथ मिश्रा, विक्रम सिंह, महेंद्र सिंह, सोनिया गिरी, रजनी गुप्ता, अंजना श्रीवास्तव, अमित सिंह, शिवा सिंह, सेवाभारती के जिलाध्यक्ष डॉ. तेज सिंह, विभाग प्रचार दीनानाथ, अशोक मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय, रामकृष्ण त्रिपाठी, अजयशंकर दुबे अज्जू, दिव्यकांत शुक्ला, महेंद्र सिंह, अशोक सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here