Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
HomeमनोरंजनRam Charan की वाइफ उपासना का बीच किनारे बेबी शॉवर

Ram Charan की वाइफ उपासना का बीच किनारे बेबी शॉवर

5 अप्रैल को उपासना ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे दोनों शाही लिबास में दिखे. दोनों ने वाइट कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी. कपल एक साथ बेहद आकर्षक लग रहा है और फैंस इनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.बेबी शॉवर की थीम उपासना के लिए उनकी बहन अनुषपला कामिनेनी और सिंदूरी रेड्डी ने मिलकर तैयार कराई थी. स्टार वाइफ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ड्रीमी बियर और एक बड़ा केक दिखा. इवेंट की डेकोरेशन की हर कोई तारीफ कर रहा है.उपसना का ये स्पेशल इवेंट दुबई में बीच किनारे वाइट थीम में डेकोर किया या था, जहां बहुत सारी हरियाली और फ्लॉवर्स दिख रहे हैं. नेचर के बीच सेलिब्रेट किए गए बेबी शॉवर स्टार वाइफ सहति हर कोई ग्लैमरस अंदाज में दिखा.जश्न के बीच बीच पर राम और उपासना ने कुछ रोमांटिक तस्वीरें खिंचवाईं. एक दूसरे के चारों ओर बाहों के साथ सनसेट को देख रहे कपल की एक ये तस्वीर भी इनकी खुशी और प्यार को बयां करती है.उपासना की गोद भराई की तस्वीरों में इनके पेरेंट्स के अलावा कुछ खास दोस्त नजर आए. आए हुए लोगों ने स्टार वाइफ को तरह- तरह के उपहार दिए और मां बनने ही ढेर सारी बधाइयां दीं.बता दें कि उपासना और राम ने पिछले साल अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी. दिसंबर 2022 में चिरंजीवी ने उपासना की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया था.उपासना ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया, ‘यह हमारा आपसी फैसला था और कपल के रूप में, हमने खुद पर दबाव नहीं आने दिया, चाहे वो बाहर के समाज का हो या हमारे परिवार का हो.

Share Now...