होम्बले फिल्म्स ने केजीएफ चैप्टर 1 के 6 साल और सलार पार्ट1- सीजफायर के 1साल पूरे होने पर, प्रशांत नील के डायरेक्शन में जूनियर एनटीआर के साथ अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट का किया ऐलान किया है। होम्बले फिल्म्स जल्द ही सलार और केजीएफ के अगले पार्ट्स पर काम शुरू करेगी। यह प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रशांत नील की जूनियर एनटीआर के साथ उनकी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म पूरी करने के बाद शुरू होगी। यह मच अवेटेड फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। भारत के सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर्स में से एक प्रशांत नील अपनी शानदार फिल्मों केजीएफ चैप्टर 1 और सलारः पार्ट 1 सीजफायर के साथ सिनेमा की दुनिया में राज कर रहे हैं। वह एक्शन फिल्मों को नया रूप देने और बड़े ब्लॉकबस्टर देने के लिए जाने जाते हैं। नील ने एक बार फिर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए एक्साइटमेंट और इंतजार का माहौल बना दिया है। होम्बले फिल्म्स, जो कि केजीएफ और बाघीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जानी जाती है, ने एक बार फिर बड़ी और शानदार सिनेमा बनाने की अपनी पहचान कायम की है। उनकी इस नई फिल्म भी उसी कड़ी में एक बेहतरीन कदम है। होम्बले फिल्म्स इस समय कंतारा: चैप्टर 1 और सलार: पार्ट 2 – शौर्यांगा पर्वम जैसी बड़ी फिल्मों की तैयारी कर रहा है, जिनका इंतजार पूरी तरह से देश भर में किया जा रहा है।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Prashant Neel के डायरेक्शन में Junior NTR की बड़ी फ़िल्म

Previous article
Next article