Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरpractice mock drill : जनपद की पुलिस ने किया मॉकड्रील का अभ्यास

practice mock drill : जनपद की पुलिस ने किया मॉकड्रील का अभ्यास

जौनपुर धारा,जौनपुर। जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जनता सुरक्षित महसूस कर सके और अपनी दिनचर्या सामान्य रूप से कर सके। इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में निरंतर पुलिस टीम के साथ गश्त की जा रही है। गुरुवार को पुलिस लाइन के मैदान पर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकार, निरीक्षक, उपनिरीक्षक व महिला पुलिसकर्मियों के साथ दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य दंगा होने पर पुलिस की तत्परता और नियंत्रण क्षमता को बेहतर बनाना था। मॉक ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को असली कारतूस और गोली चलाने का अभ्यास कराया, साथ ही दंगा नियंत्रण की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और कार्यवाही के बारे में भी सभी को निर्देश दिए। इसके अलावा, आशु गैस के गोले, रबर बुलेट्स और फायर सर्विस के उपयोग की विधि को बताया गया और रिहल्सल कराया गया। यह ड्रिल पुलिस बल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार करेगी, और शांति व्यवस्था बनाए रखने में मददगार साबित होगी। इस अभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Share Now...