Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
HomeखेलPrabhsimran singh 150 runs for punjab wins against mumbai Vijay Hazare Trophy...

Prabhsimran singh 150 runs for punjab wins against mumbai Vijay Hazare Trophy 2024 arshdeep singh abhishek sharma


Prabhsimran Singh Century: पंजाब ने मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के एक मैच में हरा दिया. पंजाब ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. उसके लिए प्रभसिमरन सिंह ने कमाल की पारी खेली. प्रभसिमरन ने नाबाद शतक जड़ दिया. उन्होंने 150 रन बनाए. प्रभसिमरन के साथ-साथ कप्तान अभिषेक शर्मा ने भी कमाल दिखाया. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. वहीं अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. अभिषेक को भी 2 विकेट मिले.

दरअसल मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए. इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर आउठ हुए. सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल सके. वे जीरो पर आउट हुए. सूर्यांश शेडगे ने 44 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 38 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं कप्तान अभिषेक को भी 2 विकेट हाथ लगे. रघु शर्मा और प्रीत दत्ता को भी एक-एक विकेट मिला.

 

यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Reddy: अगर ऐसा होता तो शतक नहीं मार पाते नीतीश रेड्डी, सिराज ने बदली तस्वीर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

Share Now...