Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeअपना जौनपुरpower of vote : वोट की ताकत दिखाकर सुनिश्चित करनी होगा भागीदारी

power of vote : वोट की ताकत दिखाकर सुनिश्चित करनी होगा भागीदारी

जौनपुर धारा, जौनपुर। साहू समाज को अब केवल डर के कारण नहीं, बल्कि अपनी ताकत दिखाकर ही अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उक्त व्यतव्य परिवर्तन समाज पार्टी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ने साहू समाज को स्थापित राजनीतिक पार्टियों के भीतर अपनी हिस्सेदारी के लिए ‘वोट की चोट’ से डर और भय उत्पन्न करने की आवश्यकता पर बल करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने ‘भय बिन होइ न प्रीत’ का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘छोटी पार्टियों ने बड़ी पार्टियों को वोट की चोट से डराया है, और यही तरीका समाज की सुरक्षा और विकास का रास्ता है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज के लोग जुटे रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार साहू, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा प्रसाद गुप्ता और अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू ने की। इस अवसर पर कृष्ण कुमार साहू, गंगा प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महासचिव मुन्नालाल साहू, डॉ.नीरज स्वामी, नन्हकऊ गुप्ता, अखिल साहू, पवन साहू, हीरालाल गुप्ता मास्टर समेत कई प्रमुख नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान परिवर्तन समाज पार्टी से सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। भंडारे के आयोजक मुखराम साहू ने मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों और सभी सम्मानित जनों को माला पहनाकर और साल भेंट कर सम्मानित किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक मुखराम साहू और सभी अतिथियों के प्रति जिला प्रभारी नन्हकऊ साहू ने आभार व्यक्त किया।

Share Now...