Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयPM मोदी के सम्मान में स्पेशल थाली लॉन्च

PM मोदी के सम्मान में स्पेशल थाली लॉन्च

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने 21 जून को अमेरिका के दौरे पर जाने वाले है. इससे पहले न्यूजर्सी में स्थित एक भारतीय रेस्तरां के मालिक ने PM मोदी के सम्मान में समर्पित करते हुए एक स्पेशल थाली लॉन्च की है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी.

भारतीय मूल के रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपाद कुलकर्णी ने कहा कि स्पेशल थाली को वहां रहने वाले भारतीय समुदाय की मांगों पर विशेष रूप से क्यूरेट किया गया है. स्पेशल थाली से जुड़ी एक वीडियो भी ANI ने शेयर की है. इस वीडियो में रेस्टोरेंट के मालिक कुलकर्णी ने मोदी जी थाली के बारे में जानकारियां देते हुए नजर आ रहे हैं. PM मोदी के स्पेशल थाली की बात करें तो ये बिलकुल रंगीन थाली है. इस थाली में पूरे भारत के खास डिश को शामिल किया गया है, जैसे- खिचड़ी, रसगुल्ला, सरसों का साग, कश्मीरी दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ, पापड़. रेस्तरां के मालिक ने यह भी कहा कि कई लोग पहले ही विशेष थाली का स्वाद चख चुके हैं. कई कस्टमर ने कहा कि उन्हें खाना बहुत पसंद है और थाली भारतीय समुदाय के बीच बेहद लोकप्रिय है. हालांकि, थाली की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है. इसी तर्ज पर पिछले साल दिल्ली के एक रेस्तरां ने भी पीएम को उनके जन्मदिन के मौके पर थाली लॉन्च की थी. दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित Ardor 2.1 रेस्टोरेंट ने 56 आइटम वाली एक बड़े आकार की थाली लॉन्च की, जिसमें ग्राहक के पास शाकाहारी और मांसाहारी डिश चुनने का ऑप्शन था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. वाशिंगटन की यह उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन के तरफ से व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज में की जाएगी. इस बात की जानकारी पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने दी थी. इस बीच अमेरिका के सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएस यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी और करीबी साझेदारी को दिखाने का एक मौका देगा.

Share Now...