Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरJaunpur Dhara News : गहमी-गहमा के बीच शुरू हुआ चकमार्ग का काम

Jaunpur Dhara News : गहमी-गहमा के बीच शुरू हुआ चकमार्ग का काम

जौनपुर धारा, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में चक मार्ग को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात अच्छा खासा बवाल खड़ा हो गया। हांलाकि बाद में मामला सुजझा और चक मार्ग बनाने का काम शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के शिवपुर पुरवा में लगभग डेढ़ सौ घर हैं, जिनकी आबादी करीब 700है। हाल ही में गांव में हुई चकबंदी में शिवपुर पुरवा के लिए चक मार्ग की जमीन दे दी गई थी, जिससे गांव के लोग आ-जा रहे थे। लेकिन गांव के ही चंद्रेज यादव ने इस चक मार्ग को जोतकर खत्म कर दिया। साथ ही क्लेम किया कि यह जमीन उनकी है। इससे आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को सैकड़ों की संख्या में प्रधान अमरसेन यादव के साथ थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। थानाप्रभारी ने देर शाम को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर चक मार्ग की नापी की, जिसमें चंद्रेज यादव ने सहयोग किया। आखिरकार, देर रात को मामला सुलझा और सुबह चक मार्ग बनाने का काम शुरू कर दिया गया। इस पूरे मामले में चंद्रेज यादव ने कहा कि जमीन की पैमाइश गलत तरीके से हुई है और सही से नाप करवाने पर वह अपना दावा छोड़ने को तैयार हैं। थाना-प्रभारी जयप्रकाश यादव ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद नाप का काम शुरू करवा दिया।

Share Now...