Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरPassengers' lives at risk : यात्रियों की जान जोखिम में डालकर फर्राटा...

Passengers’ lives at risk : यात्रियों की जान जोखिम में डालकर फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहन

जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों डग्गामार वाहनों पर भूसे की तरह सवारी धोए जा रहे हैं। जिसके कारण लोग हादसे का शिकार भी हो सकते हैं, वहीं वाहनों के पीछे लटके यात्री भी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। ओवरलोड वाहनें थाने के सामने से गुजर रही है, यह नजारा अक्सर नगर के मछलीशहर रोड पर दिखाई पड़ता है। जिसपर यात्री वाहन पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं, वहीं पुलिस जान कर भी अनजान बना हुआ है। एक तरफ पुलिस प्रशासन जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी दे रही है, तो वहीं वह खुद मूर्तरूप नहीं ले पा रही है। इसको लेकर किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल यात्री वाहनों पर लटक कर यात्रा कर रहे हैं, जो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है, और जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ सकता है। इस सम्बंध थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले को दिखवाया जा रहा है।

Share Now...