Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार

बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
HomeमनोरंजनNew year की पार्टी से वापस लौटे Palak-Ibrahim ali khan

New year की पार्टी से वापस लौटे Palak-Ibrahim ali khan

रूमर्ड कपल पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान न्यू ईयर वेकेशन से मुंबई लौट आए हैं। दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। साल 2025 का स्वागत बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स ने वेकेशन के साथ किया है। न्यू ईयर से पहले कई स्टार्स मुंबई से निकलकर अलग-अलग जगह पर वेकेशन के लिए चले गए थे और धमाकेदार अंदाज में नया साल मनाते हुए नजर आए। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी वेकेशन के लिए गोवा गईं और अब रूमर्ड कपल इब्राहिम और पलक मुंबई वापस लौट आए हैं। दरअसल, बीती रात पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग नजर आए, लेकिन पलक और इब्राहिम ने पैपराजी का ध्यान खींच लिया। इस दौरान दोनों ही गोवा से लौट रहे थे और उन्होंने एक दूसरे के साथ ट्विनिंग भी किया हुआ था। इब्राहिम अली खान एयरोपर्ट पर ब्लैक आउटफिट में दिखे। इतना ही नहीं, उन्होंने तो अपनी जैकेट की हुडी से चेहरा तक ढका हुआ था, लेकिन पैपराजी ने उन्हें पहचान लिया। एयरपोर्ट पर इब्राहिम ब्लैक हुडी, लोअर और व्हाइट शूट में दिखे. उन्होंने अपने आंखों पर सनग्लासिस लगाए हुए थे। वह अपने इस लुक में भी काफी हैंडसम लगे। वहीं, पलक तिवारी ब्लैक शर्ट और डेनिम में दिखीं। एक्ट्रेस ने आंखों पर ब्लैक सनग्लासेस लगाया। बता दें कि दावा किया जाता है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कई बार पार्टीज में साथ स्पॉट होते हैं, लेकिन दोनों की इन खबरों पर कोई भाव नहीं देते। पलक और इब्राहिम की डेटिंग लाइफ पर श्वेता तिवारी रिएक्ट कर चुकी हैं। बीते दिनों ही श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड होने पर कहा था कि अफवाहों के मुताबिक मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही हैं और हर महीने शादी भी कर रही हैं।

Share Now...