साउथ फिल्म एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को 2 साल बीत चुके हैं। नागा चैतन्य जहां जिंदगी में आगे बढ़ते दिख रहे हैं तो अदाकारा सामंथा अभी भी अतीत में हैं। अदाकारा ने तलाक के बाद शॉकिंग बड़े खुलासे किए। साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म शाकुंतलम में बिजी हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा बज है। फिल्म 14 अप्रैल के दिन ही रिलीज होने वाली है। इससे पहले अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु जमकर मीडिया इंटरव्यूज दे रही हैं। बीते 2 सालों में तलाक के दौर और गंभीर बीमारी की चपेट में आने के बाद अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु से जुड़ी कई बातें फैंस के बीच चर्चा का विषय रहीं। अब अदाकारा ने इन सभी बातों पर खुलकर बात की है। खासकर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंटरव्यूज में नागा चैतन्य से तलाक को लेकर कई बड़े खुलासे करती दिखीं। यहां जानें अदाकारा ने अब तक क्या-क्या बड़े खुलासे किए।कड़वे दौर पर खत्म हुआ था सामंथा-नागा का रिश्ता नागार्जुन की एक्स बहू रहीं सामंथा रुथ प्रभु ने बीते कुछ महीनों पहले करण जौहर के चैट शो में हिस्सा लिया था। जहां अदाकारा ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि उनका रिश्ता काफी बुरे मोड़ पर खत्म हुआ। अदाकारा ने बताया कि आज भी अगर वो दोनों कमरे में हो तो नुकीली चीजें छुपा देनी चाहिए।अब हाल ही में अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य संग टूटे रिश्ते पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी शादी बचाने की लाख कोशिशें की थीं। मैंने अपनी शादी को पूरा 100 फीसदी दिया। बावजदू इसके ये नहीं चली। लेकिन इसके लिए मैं खुद को खत्म नहीं कर सकती। मैंने वो भी झेला जो मैंने किया ही नहीं था।’तलाक के बीच ही ऑफर हुआ था ‘उ अंटावा’ सॉन्गअदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने खुद इस इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पुष्पा का सुपरहिट गाना ‘उ अंटावा’ उस वक्त ऑफर हुआ जब वो अपने तलाक के बीच में थीं। अदाकारा ने बताया कि उनके करीबी और परिवार ने इसके लिए साफ मना कर दिया था। पर फिर उन्होंने किसी की नहीं सुनी और इसे किया।परिवार की मर्जी के खिलाफ सामंथा ने किया ‘उ अंटावा’ सॉन्गइंटरव्यू में अदाकारा ने कहा, ‘मुझे इस बात की हैरानी थी कि जिन लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया वही मुझे अब मना कर रहे हैं।’ अदाकारा ने कहा कि फिर उन्होंने फैसला किया कि वो इसे जरूर करेंगी। अदाकारा ने कहा, ‘मैं छुपकर घर में नहीं बैठना चाहती थी इसलिए मैंने परिवार की मर्जी के खिलाफ इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया था।’सामंथा रुथ प्रभु नहीं चाहती थीं लोगों से छुपनाअदाकारा ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं क्यों छुपकर बैठूं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। मैं इंतजार नहीं कर सकती।’ अदाकारा ने बताया कि उन्हें इसकी चिंता नहीं थी कि लोग उन्हें ट्रोल करें, नफरत करें या फिर गाली दें। वो बस काम करते रहना चाहती थीं।दिन भर बिस्तर में रोती थीं सामंथा रुथ प्रभुइस इंटरव्यू में अदाकारा ने बताया कि वो तलाक के बाद काफी डिप्रेशन में थीं। अदाकारा ने कहां, ‘मैंने काफी उतार देखे। मैं पूरा दिन बिस्तर से बाहर नहीं निकलना चाहती थीं। मैं रोती रहती थी। मेरी मां हमेशा मुझे कहती रहती थीं कि सब ठीक हो जाएगा। मेरे पास किसी सुपरह्यूमन की ताकत नहीं है। मेरे अंदर एक छोटी बच्ची भी है। जो कमजोर है और बेहतर होना चाहती है।’अभी भी तनाव में हैं सामंथा रुथ प्रभु अदाकारा ने इस इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अभी तक अंधेरे से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई हूं।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
Naga Chaitanya से तलाक के बाद ये 7 खुलासे कर चुकी हैं Samantha Ruth Prabhu
