एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में पहुंचीं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलाइका स्टेज पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं।
मुंबई में बीते दिन फेमस रैपर और सिंगर एपी ढिल्लों ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से पूरे शहर की नींद उड़ा दी। इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में फैंस इकट्ठा हुए थे तो वहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस कॉन्सर्ट में शिरकत की, जिनमें से एक एक्ट्रेस मलाका अरोड़ा थीं। अब मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर जबरदस्त अंदाज में ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो में एपी ढिल्लों एक्ट्रेस के लिए गाना गाते भी दिख रहे हैं। मलाइका अरोड़ा और एपी ढिल्लों के इस वीडियो में विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में मलाइका ब्लैक ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही हैं। वीडियो में एपी ढिल्लों मलाइका के लिए ‘तेरी यां अदाबां’ गाना गा रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस भी जबरदस्त डांस कर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। 5साल की डेटिंग के बाद आखिरकार दोनों ने अपने रास्ते अलग कर दिए हैं। इस बात की जानकारी ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रैंसस में दी थी। अर्जुन ने कहा था कि अब मैं सिंगल हूं। बताते चलें कि मलाइका और अर्जुन के रिश्ते की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। दोनों ने अपने वेकेशन की फोटोज शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप का अनाउंसमेंट किया था।