Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeअपना जौनपुरMahakumbh 2025 : गरीबों व मज़लूमों की सेवा ही असली सेवा है:...

Mahakumbh 2025 : गरीबों व मज़लूमों की सेवा ही असली सेवा है: मौलाना अनवार

जौनपुर धारा,जौनपर। जामिया मोमिना लीलबनात स्थित मोहल्ला सिपाह के प्रांगण में जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में सर्दी का प्रकोप शुरू होते ही समस्त धर्मों के असहाय लोगों में निःशुल्क रज़ाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद कासमी ने अपने हाथों से 200रजाई गरीबों में वितरित किया। इस अवसर पर जामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद कासमी ने कहा कि गरीबों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। गरीबों व मज़लूमों की सेवा ही असली सेवा है। संपन्न लोगों को ग़रीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने मकान से पांच घर आगे और पांच घर पीछे की सही से देखभाल करने की ज़िम्मेदारी उठा लें तो मेरा ये वादा है कि कोई भी व्यक्ति ग़रीब नहीं रहेगा, और इस प्रकार समाज से आहिस्ता आहिस्ता ग़रीबी मिट जायेगी। उन्होंने रज़ाई वितरण करने से पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक रोटी कम खाएं पर अपने बच्चों को शिक्षित ज़रूर बनाएं ताकि एक बेहतर समाज और भारत बनाने में हमारी अहम भूमिका हो। इस कारण कि शिक्षा ग़रीबी ख़त्म करने का बेहतरीन आला है।रज़ाई पाकर गरीबों ने मौलाना और उनकी पूरी कमेटी को खूब दुआएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अबु अकरम कासमी ने किया। राशिद कमाल, अबु उबैदा, मसिहुज्जामं खान, मोहम्मद आसिफ़, मोहम्मद जाफर, दिनेश, अंसार अहमद समेत समस्त अध्यापक भी उपस्थित रहे।

Share Now...