PM modi in Jaunpur : जौनपुर के आवाम को क्या संदेश दे गये नरेन्द्र मोदी ?
#loksabhaelection2024
#loksabha #loksabhaelection #jaunpur_update #jaunpur_me_narendra modi
#प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी ने जौनपुर में रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरा पूर्वांचल क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। आने वाले 5सालों में योगी और मोदी पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। उन्होंने ने सबसे पहले मंच से माँ शीतला चौकियां का आशीर्वाद लिया। उसके बाद कहा कि चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बटेगी कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा।
source