केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच जारी जुबानी जंग के बीच हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के ओपनर का बचाव किया है. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, केएल राहुल ने कोई क्राइम नहीं किया है. प्लीज उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने 20 रन बनाए. दिल्ली टेस्ट में वह पहली पारी में 17 और दूसरी में एक रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद से केएल राहुल सबके निशाने पर हैं. आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई बहत तो काफी आगे निकल गई. काश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वेंकटेश प्रसाद को एजेंडा फैलाने वाला बताया तो पूर्व तेज गेंदबाज ने भी सिलसिलेवार ट्वीट कर जोरदार जवाब दिया वेंकटेश प्रसाद ने कहा, आकाश चोपड़ा ने मुझे नीचा दिखाने वाला वीडियो बनाया इसलिए मैं उन्हें सार्वजनिक रूप से जवाब दे रहा हूं. वेंकटेश ने रोहित शर्मा को लेकर किया गया आकाश का एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया जिसमें हिटमैन को टीम से बाहर किए जाने की बात लिखी गई है. आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद की जंग में हरभजन सिंह ने एंट्री मारते हुए कहा, क्या हम सभी केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं? उनसे किसी भी तरह का क्राइम नहीं किया है. हरभजन ने ट्वीट कर कहा, केएल राहुल भी टॉप क्लास खिलाड़ी है. हम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह के खराब दौर से गुजर चुके हैं. ये कोई पहली और आखिरी बार नहीं हो रहा है. इसलिए वह भी वापसी करेगा और इस बात का ध्यान रखें कि वह अपना खिलाड़ी हैं और उसके बैक करें.इससे पहले, हरभजन सिंह ने केएल राहुल को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी थी. पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, केएल को समय निकालकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना चाहिए. वहां रन बनाकर वह अपना आत्मविश्वास वापस हासिल कर सकते हैं. केएल राहुल एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं, इसमें किसी को भी शक नहीं है.
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
KL Rahul पर आकाश चोपड़ा-वेंकटेश की ‘जंग’में कूदा दिग्ग्ज
