Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीJio और Vi के बीच रिचार्ज प्लान की तुलना

Jio और Vi के बीच रिचार्ज प्लान की तुलना

अपने दमदार और ग्राहकों के फायदे वाले प्लांस के लिए प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर में Jio कंपनी का अच्छा खासा दबदबा है. सिर्फ Jio ही नहीं, बल्कि Vodafone Idea भी अपने प्लान्स में यूजर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स प्रोवाइड कराती है. आज इन्ही दोनों कंपनियों के एक रिचार्ज प्लान की तुलना एक-दूसरे से करते हैं. आपकी सहूलियत के लिए हम Jio और Vodafone Idea (Vi) के दोनों प्लान्स की तुलना आपस में करने जा रहे हैं, ताकी आप यह डिसाइड कर सकें कि किस कंपनी का प्लान आपके लिए बेस्ट होगा. आइए देखते दोनों कंपनियों के प्लान में क्या-क्या मिलता है.

249 रुपये वाला प्लान

Jio और Vodafone Idea दोनों ही कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 249 रुपये का रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती हैं. हालांकि, दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत एक सी है, लेकिन इस के प्लान के बेनेफिट्स एक-दूसरे से काफी अलग दिखते हैं.

Jio का 249 वाला प्लान

बात अगर जियो की करें तो कंपनी 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 23 दिन तक की वैलिडिटी उपलब्ध कराती है. 23 दिन की वैलिडिटी में इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलता है. 23 दिन के हिसाब से यह प्लान कुल मिलाकर यूजर को 46GB डेटा का एक्सेस देता है. डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड @ 64 Kbps हो जाती है. इसके अलावा, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलती है.

Vodafone Idea का 249 वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को केवल 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. 21 दिन के हिसाब से आपको इस प्लान में कुल मिलाकर 31.5GB डेटा का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा VI के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी शामिल है. बेनेफिट्स कोई भी कंपनी अच्छे प्रोवाइड कर रही हो, लेकिन आपको अपने लिए नेटवर्क चुनते वक्त कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. आप जिस नेटवर्क को चुन रहे हैं आपको अपने एरिया में उस नेटवर्क की कनेक्टिविटी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. आपको उसी नेटनर्क को चुनना चाहिए जो आपके आसपास के एरिया में बेहतर कनेक्टिविटी प्रोवाइड कर रहे हों.

Share Now...