नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चहारसू चौराहे पर मारवाड़ी धर्मशाला स्थित एक सर्राफा की दुकान में लगी आग, क्षेत्र में अफरातफरी मच गई
बताया गया है कि सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी की दुकान में सोने चांदी के जेवर की मरम्मत व नए जेवरात तैयार किए जाते हैं। मंगलवार दिन के ३:३० अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। अमर जौहरी ने दुकान में रखे गैस सिलेंडर को खींचकर बाहर निकाला जिसके बाद बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसके बाद भी जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। काफी मशक्कत के बाद दमकल की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस बीच पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का महौल बन गया। आग पर काबू पाने तक आस-पास के लोग राहत कार्य में जुटे रहें। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
source