जौनपुर धारा,बक्शा। हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र कृषि भवन के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि रहे कृषि वैज्ञानिक डॉ.सुरेश कनौजिया सर और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा ने सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत खण्ड शिक्षा अधिकारी और डॉ.कनौजिया कर के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद बाल वाटिका प्राइमरी के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसआरजी अजय मौर्य, विष्णु शंकर सिंह, राजेश प्रजापति, चतुर्भुज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह, एनपीआरसी शैलेंद्र सिंह, जिला प्रचार मंत्री सुनील प्रजापति, विजय श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह शशांक सिंह, जितेंद्र मौर्य, मुनीश चंद मिश्र, उपाध्यक्ष भोलानाथ यादव, प्रीति श्रीवास्तव और हमारे ब्लाक की आंगनवाड़ी बहने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में ब्लॉक के प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच पांच बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन का कार्य जिलामंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर डॉ.मनीष सिंह सोमवंशी के द्वारा किया गया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
Jaunpur News : हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन
