- बाल-बाल बचे विरोधी, पुलिस कर रही मामले की जांच
जौनपुर धारा, जौनपुर। लाइन बाजार थाना अंतर्गत सिटी स्टेशन के समीप रविवार की शाम रास्ते पर कर रहे अतिक्रमण का विरोध करने पर दबंग ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी लेकिन इस घटना के बाद कॉलोनी वासी बेहद सहमें हुए हैं। घटना की जानकारी पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी स्टेशन के समीप स्थित संत गुरु पद स्कूल के सामने की कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा लगाए हुए खड़ंजे पर स्थानीय निवासी अशोक यादव ईटा पत्थर और कूड़ा डालकर अतिक्रमण कर रहा था। इसका विरोध करने जब कॉलोनी वासी उसके दरवाजे पर पहुंचे और अपना विरोध जताया। इस पर आकर उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। घटना से कॉलोनीवासी तत्काल गुहार लगाते हुए थाना लाइन बाजार पहुंचे थानाध्यक्ष को दिया. जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तहकीकात शुरू कर दी। फायरिंग के बाद क्षेत्रीय लोग सदमे में है और घर से निकलने की स्थिति मैं डरने लगे हैं। कालोनी वासियों ने सोमवार की सुबह एकत्र होकर थाना अध्यक्ष लाइन बाजार से मुलाकात की और मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की. जिस पर उन्होंने कानून सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया।