जौनपुर धारा, जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने समस्त थोक एवं फुटकर बिक्री अनुज्ञापी, देशी-शराब, विदेशी-मदिरा, बीयर, भॉग, ताड़ी एवं सी.एल.2, एफ.एल.2/2बी, मॉडलशाप, समिश्रबार को अवगत कराया है कि संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम1910 में दिए गये प्राविधानों के क्रम में अनुज्ञापन की शर्तों में उल्लिखित है कि 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) के अवसर पर समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को बन्द रखा जाए। उक्त के अनुपालन में समस्त अनुज्ञापियों को निर्देशित किया जाता है कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भाँग, ताड़ी की दुकानों एवं सी.एल.2, एफ.एल.2/2बी, मॉडलशाप तथा समिश्र बार के अनुज्ञापन बन्द रहेगें। उक्त बन्दी हेतु कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।
― Advertisement ―
सावन में झूमकर बरसे बदरा, मानसून का जलवा बरकरार
बारिश से बदहाल सड़कों पर आना-जाना हुआ मुश्किलजौनपुर। सावन में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जौनपुर में बदरा झूम कर...
Jaunpur News : बन्द रहेंगी शराब का दुकानें
