जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत उसरहटा गांव में बच्चों के विवाद में दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के उसरहटा गांव निवासी 42वर्षीय दानू पुत्र शफीक को मंगलवार की दोपहर में बच्चों के मामूली कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Jaunpur News : बच्चों के विवाद में दबंगों ने एक को पीटकर किया लहूलुहान
