जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के वसीरपुर गांव में पुलिस ने गांव के 132लोगों को पाबंद किया। जिनके घरों पर नोटिस भी चस्पा किया गया है। ज्ञातव्य हो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चयन को लेकर हुए सर्वे को लेकर गांव के प्रधान के परिजनों तथा बीडीसी के बीच गम्भीर विवाद हुआ था। जिसमें गोली चली थी, उसमें बीडीसी मनीष कुमार तथा सूरज को गोली लगी थी और राजन को चाकू लगा था। पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उक्त घटना के बाद दूसरे दिन कुछ लोगों ने देशी शराब की दुकान में आगजनी किया था। जिसमे शराब दुकान के अनुज्ञापी ने गांव के पचास से ज्यादा लोगों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कराया था। गांव के दोनों पक्षों के हालात को देखते हुए एक पक्ष की तरफ से 69 और दूसरे पक्ष से 63 कुल को मिलाकर 132लोगों को शांतिभंग की धारा में पाबंद किया। पूरे दिन घर घर जाकर नोटिस चस्पा कराया गया। उन्होने बताया कि इनमें अमर बहादुर, उनके परिवार के सदस्य और अन्य ग्रामीण शामिल हैं। सभी को एक लाख रुपये का व्यक्तिगत बंधपत्र पर पाबंद करते हुए हिदायत दी गयी है कि अब किसी प्रकार की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जाएगा।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Jaunpur News : पुलिस की कार्यवाही से मचा हड़कम्प, 132 हुए पाबंद

Previous article