जौनपुर धारा,जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने धारा 305/331(4) बी.एन.एस. का सफल खुलासा करते हुये चोरी गयी 08डिब्बा सिगरेट, 02पैकेट गुटखा व 9500 रुपये नगद के साथ अल्तमश पुत्र स्व.मल्लू निवासी सरवरपुर थाना खेतासराय को सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार वâर चोरी गयी समान को बरामद करा लिया है। अभियुक्त उपरोक्त थाना स्थानीय पर हिस्ट्रीशिटर अपराधी है तथा मुकदमा में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा गया। उक्त गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उनि.अनिल कुमार पाठक, उनि.मो.तारिक अंसारी, हे.का.संजय चौधरी, रंजीत कुमार यादव शामिल रहें।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Jaunpur News : नगदी, ग्राइन्डर, ब्लेड व सिगरेट के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
