- सचिव और सीएससी संचालक का बातचीत वीडियो वायरल
जौनपुर धारा, बदलापुर। स्थानीय विकासखंड में किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। आरोप है कि फार्मर रजिस्ट्रेशन के नाम पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा सचिव के निर्देश पर किसानों से अवैध धन उगाही की जा रही है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएससी संचालक और ग्राम सचिव संजय त्रिपाठी के बीच बातचीत सुनी जा सकती है। किसानों का आरोप है कि रजिस्ट्रेशन के लिए तय शुल्क से अधिक पैसा लिया जा रहा है, जिससे वे परेशान हैं। वायरल वीडियो बदलापुर विकासखंड के कुशहा द्वितीय गांव का है। वहीं, इस मामले में खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।